Tuesday 6 September 2016

बेटी पढाओ

एक ऐड  टीवी पर आता  है बेटी शिक्षित करो जिसमे बेटी अंग्रेजी सिखाती है और बाप अटक अटक कर अंग्रेजी बोलना सीख जाता है बेटी ने अंग्रेजी पढ़ ली और वह शिक्षित मान ली गई अर्थात केवल अंग्रेजी बोलना ही शिक्षा प्राप्त करना है और कुछ न सीखने की जरूरत है न पढने की क्या शिक्षा प्राप्त करने का यही मानदंड है क्या यह नहीं दिखाया जा सकता की पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खडी  हो गई अनपढ़ व्यक्ति दूसरों पर आधारित रहता है पढ़ी लिखी लड़की घरवालों का पूरा सहयोग कर सकती है वह पढ़ कर अन्य बच्चों को पढ़ा सकती है खेती किसानी कर रहे किसानों की  बेटी  बाकि कम सभाल रही है नकली खाद असली खाद एक्सपायरी दवा गलत दवा आदि देख रही है बुखार आदि देख लेती है शिक्षा प्राप्त कर ऊँचे पदों पर पहुँच कर सुद्रढ़ समाज बनाने मैं सहयोग कर रही है कोई  गलत कागजों पर दस्तखत तो नहीं करा रहा है हर प्रकार की शिक्षा  का  उदाहरण दिया जा सकता है पर अंग्रेजी पढ़े लिखे की पहचान है ये देश का अपमान है अब भी हम गुलामी की बात कर रहे  है मानसिक गुलामी का प्रतीक है यह विज्ञापन। 

No comments:

Post a Comment